TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

समाधान दिवस में पक्षकारों को एसडीएम ने जमकर फटकारा

 मेरापुर। समाधान दिवस में फरियादी के साथ आए पक्षकारों को जमकर फटकार लगाई गई।



पुनपालपुर व संकिसा के बीच जमीनी प्रकरण सीमा विवाद में उलझा है।



जनपद एटा के सराय अगहत निवासी डॉ.पन्नालाल ने शनिवार को मेरापुर थाने में  समाधान दिवस पर कायमगंज एसडीएम से अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत की है जिसमें कहा गया है कि मेरापुर क्षेत्र के ग्राम पुनपालपुर में कुछ जमीन खरीदी थी।



 जिस पर संकिसा निवासी राकेश दीक्षित ने अबैध कब्जा कर मकान बना लिया है।



इसी बीच राकेश के पक्षकारों ने पक्ष लेते हुए कहां है राकेश ने अपनी जमीन पर ही मकान का निर्माण किया है। तो इस पर कायमगंज एसडीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगा दी। 



कानूगो जबर सिंह ने बताया कि राकेश का पट्टा 1995 में हुआ था।

राकेश ने एक वर्ष पूर्व में मकान का काम शुरू किया गया था।जिस पर रोक लगा दी गयी थी।एसडीएम ने कानूनगो को निर्देश दिए कि पहले रोड की नाप जोक की जाए।रोड जब सुरक्षित हो जाएगा तो,दोनों पक्षों की सीमा किलियर हो जाएगी।रोड के बीच में जो भी दीवार आए उसे हटा दिया जाए।कानूगो जबरसिंह ने बताया कि नाप कर चिन्हित कर दिया गया था।जब नाप हुई थी।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट