TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कौमुदी महोत्सव का शुभारंभ चेतसिक बोले पंचशील का करें पालन

मेरापुर फर्रुखाबाद । भदंत विजय सोम थैरो इंटर कॉलेज संकिसा के प्रांगण में भिक्षु संघ ने झंडारोहण कर कौमुदी महोत्सव का शुभारंभ किया। 

इसके बाद भिक्षु संघ ने भगवान बुद्ध की मूर्ति के सामने मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर पूजा वंदना कर भिक्षु संघ सम्मेलन का शुभारंभ किया। 



भारतीय शाक्य परिषद के तत्वाधान में  कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान बुध्द स्वर्गावतरण समारोह मनाया जाता है। यह 53 वां भगवान बुध्द स्वर्गावतरण मनाया जा रहा है।



 भंते चेतसिक बोधि ने अपने सम्बोधन में कहा कि पंच शील का पालन करने से ही विश्व में शांति आएगी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान बुद्ध ताबतिंसलोक से अपनी मां को अभिधम्म का पाठ देकर संकिसा की पवित्र भूमि पर अवतरित हुए थे ।



डा.धम्मपाल माहाथैरो ने कहा कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो कठिन चीवरदान किया जाता है इसके बाद चीवरदान नहीं होता है। अन्य दान किए जा सकते हैं। कोरोनावायरस के चलते पिछले वर्षों की तरह कौमुदी महोत्सव शुभारंभ में धूमधाम नहीं दिखी। गुण सागर, सरैपादीन, ब्रह्म रक्षित, गुड तीर्थ, आनंद रतन, गुणतिस आदि भंते गण उपस्थित रहे। 

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट