प्रशासन की लापरवाही से चुनाव आयोग के निर्देश का हो रहा उल्लघंन, धड़ल्ले से बिक रही शराब
फर्रूखाबाद। प्रशासन की लापरवही से धड़ल्ले से बिक रही है मॉडल शॉप शराब, मॉडल शॉप के सामने व आस-पास में शराबियों का तांता लगा रहा।
आगरा मण्डल स्नातक व शिक्षक चुनाव के मद्दे नजर शराब के ठेकों व मॉडल शॉपों को सायंकाल पांच बजे से अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिये गये हैं।
यह जानकारी जिलाधिकारी मानवेन्द सिंह ने देते हुए बताया कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि 48 घंटे पहले शराब की बिक्री पर रोक लगा दी जाए।
ऐसे में यदि कोई ठेकों व मॉडल शॉपों पर शराब बेचते पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उन्होने आबकारी अधिकारी को निर्देशित भी किया कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन कड़ाई से कराया जाए।
वहीं शहर के रेलवे रोड के ठण्डी सड़क स्थित दिनार मॉडल शॉप पर प्रशासन की लापरवही से धड़ल्ले से शराब बिक रही है। जिसके चलते मॉडल शॉप के सामने व आस-पास में शराबियों का तांता लगा रहा।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट