एसपी डा0 अनिल कुमार मिश्र ने गंगा घाट का निरीक्षण कर यातायात नियमों एंव सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के दिए दिशा निर्देश
फर्रुखाबाद। कार्तिक पूर्णिमा पर कल सोमवार को पांचाल घाट पर होने वाले गंगा स्नान को देखते हुए आज एसपी डा0 अनिल कुमार मिश्र ने गंगा घाट का निरीक्षण कर यातायात नियमों एंव सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के दिशा निर्देश दिये।
कल सोमवार को होने वाले कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान पर्व पर भरण और रोहणी नक्षत्र में स्नान-दान करने आने वाले श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देना एंव श्रद्धालुओं को जाम से निजात दिलाने हेतु आज पुलिस अधीक्षक डा0 मिश्र गंगाघाट पहुंचे। जहां उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगाघाट पर स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था दी जाए। वहीं भीड़ को एकत्र न होने दिये जाए। जिससे कि महामारी का खतरा न बढ़ सके। किसी भी श्रद्धालु को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं यातायात नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। गंगाघाट पर जाने वाले वाहनों का रुटकवर्जन किया जाए। गंगाघाट के पुल पर जाम न लगने पाये। जाम लगने से श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र हो सकती है जिससे महामारी का खतरा बढ़ सकता है।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट