TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पिछड़ा वर्ग योजना में किसानों को वितरित किए गए चेक

कायमगंज फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक शाखा कायमगंज में कृषक कल्याण के अंतर्गत अति पिछड़ा वर्ग योजना के चेक वितरित किए गए।


 चेक वितरण कार्य भाजपा नेत्री मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल एवं शाखा प्रतिनिधि लालाराम शाक्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर कृषक पाल नगर निवासी कुंवर पाल व राकेश पाल को चेक उपलब्ध कराए गए। इस ऋण योजना में लाभार्थी किसानों से जी टी वार्षिक ब्याज की दर से ब्याज लगाकर वापसी की जाएगी। चेक वितरण कार्यक्रम अवसर पर मुन्ना लाल गुप्ता एवं बैंक शाखा प्रबंधक राघवेंद्र तिवारी आंकिक सुनील कुमार राजेश कटिहार, योगेश चंद्र तिवारी सहित कई कृषक ग्रामीण उपस्थित रहे।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट