TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

छह बाइकों को चुराने वाले शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

कायमगंज फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली पुलिस ने शाहजहांपुर व कन्नौज जनपदों से चुराई गईं आधा दर्जन छह बाइकों के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने आज गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि कायमगंज कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश ने अपने दलबल के साथ कल गुरूवार को रात्रि में कोतवाली क्षेत्र के टेड़ीकोन चौराहा यात्री प्रतीक्षालय की नाकेबंदी करके, शाहजहांपुर व कन्नौज जनपदों से विभिन्न स्थानों से चोरी करके यहां बेचने के लिये एकत्र आधा दर्जन बाइकों के साथ अर्न्तराज्जीय एक शातिर वाहन चोर जिले के शमसाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम ख्वाजा अहमदकटिया निवासी उदयवीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट