TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

हत्यारोपी तमंचे सहित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 मेरापुर फर्रुखाबाद ।भूमि विवाद में ग्रामीण की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी को पुलिस नें हत्या में प्रयुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। विदित है कि बीते 13 नवम्बर को थाना


 मेरापुर क्षेत्र के ग्राम अछरौडा निवासी पेशकार पुत्र देवदत्त की हत्या भूमि विवाद में गोली मारकर की गयी थी। मृतक के भाई मुकेश नें आरोपी शिव रतन व नवाब पुत्र पोखपाल, लटूरी पुत्र लालाराम, नीतू पुत्र पप्पू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमे पुलिस नें आरोपी शिवरतन को गणेशपुर चौराहे से अचरा की तरफ 70 मीटर दूर गिरफ्तार कर लिया।



थानाध्यक्ष धर्वेन्द्र सिंह, दारोगा सुहेल खान आदि नें उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा व एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें पुलिस लाइन में बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया है। अन्य की तलाश की  जा रही है। ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट