TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मोटर साइकिल चोरी कर ले गए चोर दी तहरीर

अमांपुर मोहनपुर रोड़ पर स्थित तालाब के पास से गुरुवार की शाम अज्ञात चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जबाहर नगर निवासी नूरहसन पुत्र हुजूर मोहम्मद ने बताया की वह गुरुवार की शाम को मोहनपुर रोड़ स्थित तालाब के पास मोटरसाइकिल 




खड़ी करके अपने मजदूरी के पेसे एक खेत पर लेने गया तभी वह पांच मिनट बाद बापिस लौटा तो उसे मोटर साइकिल नहीं मिली इसके बाद युवक ने आसपास के क्षेत्रों में  अपनी मोटरसाइकिल को तलाश किया लेकिन। मोटरसाइकिल नहीं मिली पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं।