दीपक जलाकर वापस लौट रही किशोरी से दो युवकों ने की असलील हरकतें
मेरापुर फर्रुखाबाद ।
दीपक जला कर वापस लौट रही किशोरी के साथ दो युवकों ने खेत में दबोच कर असलील हरकतें की। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर दोनों युवक मौके से भाग गये। बाबा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीक्रत कर लिया है। मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पखना निवासी शाक्य समाज के एक व्रध्द ने गांव के ही संजीव पाल पुत्र कुंवर बहादुर, अक्षय बाथम पुत्र विजय के विरुध्द असलील हरकतें करने का मुकदमा पंजीक्रत कराया है। विवरण के अनुसार शाक्य समाज के एक व्रध्द की 16 वर्षीय नातिन बीती
दीपावली के दिन शनिवार की रात 7 बजे आठ वर्षीय एक रिस्तेदार वालिका के साथ घर से कुछ दूर जगह पर दीपक जलाकर वापस लौट रही थी कि तभी पहले से घात लगाये बैठे गांव के ही उपरोक्त अभियुक्तों ने किशोरी को अरविंद के खेत के पास बुरी नियत से दबोच लिया और दोनों उसके साथ असलील हरकतें करने लगे। किशोरी के चीखने चिल्लाने पर दोनों युवक खेतों कि ओर भाग गये। किशोरी के पिता की कई वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया गया है। प्रकरण की जांच संकिसा चौकी इंचार्ज श्यामबाबू को सौंपी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट