TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

आज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुये बाइक सवार की उपचार के दौरान आगरा में मौत


मेरापुर फर्रुखाबाद । 

आज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुये बाइक सवार युवक विपिन कुमार की मौत हो गई। विपिन मेरापुर थाने के गांव ढर्रा शादी नगर निवासी शिवपाल सिंह का 25 वर्षिय पुत्र था । भाई आर्यन ने मेरापुर थाने में लिखाये गये मुकदमें में कहा है कि बीते 03 नवम्वर की रात 8 बजे विपिन बाइक पर सवार होकर रात आठ बजे मोम्मदाबाद की तरफ से घर आ रहा था कि तभी नगला सूदन गांव के पास किसी वाहन के चालक नाम पता आज्ञात ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे वह गंम्भीर रूप से घायल हो गया था।




एम्बूलेंश भाई को उपचार के लिये सीएचसी मोहम्मदाबाद ले गई थी। आराम नहीं हुआ तो शहर के सिटी अस्पताल ले जाया गया था वहां भी फायदा नहीं हुआ तब उसे आगरा के मधुवन प्लाजा अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया था। जहां बीते ग्यारह नवम्वर को विपिन की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजन शव को घर ले गये और शव का दहासंस्कार कर दिया था।       


  ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट