TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शस्त्रों के जखीरे सहित तीन फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार

फर्रुखाबाद । कोतवाली फर्रुखाबाद पुलिस के इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पांडे ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद अकरम एवं स्वाट टीम के सहयोग से छोटा बंगसपुरा व बड़ा बंगसपुरा के बीच झाड़ियों में छिपे 3 शस्त्र फैक्ट्री संचालकों को गिरफ्तार किया। जिनके पास 315 बोर के 14 तमंचे 12 बोर के दो तमंचे 315 बोर के छह कारतूस तथा दो बने अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए।



इंस्पेक्टर ने थाना राजेपुर के ग्राम हरिहरपुर निवासी हरजीत सिंह पुत्र अखिलेश सिंह, राजीव पुत्र सुरेंद्र सिंह एवं जनपद हरदोई थाना पचदेवरा के ग्राम नारायणपुर निवासी संजय पुत्र हरिश्चंद्र को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया। सीओ सिटी राजवीर सिंह ने मीडिया को बताया के गिरफ्तार अभियुक्त चोरी छुपे शस्त्र फैक्ट्री चलाकर तमंचे बना कर बेचते थे।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट