281 पुलिस कर्मी कराएंगे विधान परिषद का चुनाव
फर्रुखाबाद। आज उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में विधान परिषद खंड स्नातक, शिक्षक का चुनाव 281 पुलिस कर्मी कराएंगे। जनपद में 33 बूथों को चार जोन में बांटा गया है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने चुनाव में लगे पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद में 11 मतदान केंद्र और 33 बूथ बनाए गए हैं। बूथों को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक-एक एसडीएम और सीओ लगाए गए हैं। जब कि अमृतपुर में कंपिल थानाध्यक्ष और अमृतपुर थानाध्यक्ष नजर रखेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीन सीओ, 14 थानाध्यक्ष, 33 दारोगा, 33 दीवान, 99 सिपाही, 33 महिला सिपाही और 66 होमगार्ड जवानों को तैनात किया गया है। बूथ तक नहीं ले जा सकेंगे एजेंट मोबाइल।
जिलाधिकारी ने कहा कि एजेंट बूथ तक मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। मतपत्रों में स्याही और पानी न पड़ सके। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट