TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

विधायक ने पंचशील ध्वज दिखाकर धम्म यात्रा का प्रचलन किया

मेरापुर फर्रुखाबाद। विधायक सुशील शाक्य ने 3:30 भदंत विजय सोम थैरो  इण्टर कालेज संकिसा एवं आयोजन स्थल से धम्म यात्रा को पंचशील ध्वज दिखाकर संकिसा स्तूप के लिये रवाना किया।



ढोल नगाड़े के साथ धाम यात्रा स्तूप परिसर में पहुंची जहां एक चक्कर लगाने के बाद स्तूप परिसर में बने बुध्द मंदिर में मोमबत्ती अगरबत्ती जलाकर पूजा पाठ किया गया। तत्पश्चात प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन किया गया।



गुण सागर, सरैपादीन, ब्रह्म रक्षित, गुड तीर्थ, आनंद रतन, गुणतिस आदि भंते गण  व आयोजक  सुनील दत्त शाक्य ,सुरेश बौद्ध,होरीलाल शाक्य, अवनीश शाक्य, अनूप शाक्य आदि बौद्ध उपासक धाम यात्रा में शामिल रहे।



धम्म यात्रा में बौद्ध भिक्षु व बौद्ध उपासकों की अपेक्षा पुलिस व पीएसी बल अधिक दिखा। 



कार्यवाहक थाना प्रभारी सुहेल खान की सतर्कता के चलते धम्म यात्रा में आधा सैकड़ा से अधिक लोग नहीं जुडे़।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट