TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

झोलाछाप डॉक्टर को सीएमओ ने भेजा नोटिस, प्रपत्र न देने पर 420 की कार्यवाही तय

 कायमगंज  फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंर्तगत कस्बा अताईपुर में झोलाछाप डॉक्टर का व्यापार तेजी से फलफूल रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक़ थाना क्षेत्र के अताईपुर कस्बा में टावर रोड़ एक गेस्ट हाउस में झोलाछाप डाक्टर रंजीत का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा था। 



प्रशासन को अंगूठा दिखते हुए पूरे विस्तार से अबैध रूप से क्लीनिक चला रहा था। आपको बता दे कि झोलाछाप डाक्टर रंजीत के पास किसी भी प्रकार का चिकित्सीय का कोई प्रमाण पत्र नही है और न ही क्लीनिक का कोई प्रमाण पत्र है बिना प्रमाण पत्रों के धड़ल्ले से अबैध रूप से क्लीनिक चला रहा था।



 बेचारी गरीब जनता से मनचाहे पैसे बसूलकर गरीब जनता का खुले आम पेट काट रहा था। झोलाछाप डाक्टर रंजीत ने लॉकडाउन के दिनों में भी आपने व्यापार को धड़ल्ले से करते नजर आ रहा था जिसका बीडीओ शोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसी ख़बर को दैनिक राष्ट्रीय जजमेन्ट के जिला संवाददाता अनिल कुमार ने ख़बर अपने कार्यालय भेजकर उसे प्रकाशित कराया था। जिसपर बौखलाए झोलाछाप डॉक्टर रंजीत ने अपने गुंडे शोभित कौशल व 3 अज्ञात लोग भेजकर जिला संवाददाता के साथ अभद्रता, गाली गलौज की और कहा की ख़बर दुवारा प्रकाशित हुई तो जान से मार दिया जाएगा। जिसपर जिला संवाददाता ने बिलम्ब न करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय फर्रुखाबाद पहुँचकर  उक्त झोलाछाप डॉक्टर के पूरे प्रकरण के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए झोलाछाप डाक्टर रंजीत व उसके गुंडों के खिलाप शिकायती पत्र देते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की थी। जिसपर जिलाधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा कि एक पत्रकार के साथ कि गयी ये अभद्रता और जानमाल धमकी की धटना निदनीय है। साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ फर्रूखाबाद को निर्देशित करते हुए झोलाछाप डॉक्टर के खिलाप कड़ी कड़ी कार्यवाही कर मुकद्दमा दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। जिसपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए अपने चिकित्सीय व क्लीनिक के प्रमाण पत्रों को 7 दिसम्बर तक उपलब्ध कराए जाने को कहा गया है। नोटिस की निर्धारित अवधि 7 दिसम्बर ही है। उक्त झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा 7 दिसम्बर तक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित न होने की दशा में झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर 420 आदि गंभीर धाराओं में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24 न्यूज़