TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

खेत से लौट रहे वृध्द को सांड ने उतारा मौत के घाट

 मेरापुर फर्रुखाबाद । वृध्द कालीचरन राजपूत को सांड ने पटक-पटक कर मार डाला।  घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।  



कालीचरन पुत्र स्व श्री दुरगू सिंह मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर के निवासी थे।   शुक्रवार सुबह वृध्द कालीचरन अपने खेतों की ओर गए थे। सुबह 8:30 बजे खेत से घर वापस आ रहे थे जब वह गांव के निकट गांव के ही कश्मीर  व मेघनाथ के खेत के चकरोड से गुजर ही रहे थे कि तभी सांड ने कालीचरन को घेर लिया और उन्हें पटक-पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  वहां से गुजर रहे गांव के ही कैलाश व सुधीर ने चकरोड पर वृध्द को पडा़ देखा वृध्द के नाक मुंह से अधिक खून बह रहा था।  उपरोक्त ग्रामीण आनन फानन में जनपद एटा के कस्वा सराय अगहत स्थिति एक निजी नर्सिंग होम ले गये। जहां उनका उपचार शुरू हुआ इधर सूचना मिलते ही परिजन भी नर्सिंग होम पंहुच गये आराम न होने पर परिजन निजी वाहन से वृध्द को उपचार के लिये फर्रुखाबाद लिए जा रहे थे तभी उनकी रास्ते में मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि आवारा जानवरों की संख्या अधिक है।आवारा जानवर आये दिन किसी न किसी पर हमला करते रहते हैं। इस घटना से ग्रामवासियों में रोश व्याप्त है।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट