TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

लक्ष्य कोचिंग सेंटर का उद्घटान।समाज का निशुल्क कोचिंग सेंटर और एक मात्र लक्ष्य

 अलीगंज एटा । शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए भारत का लक्ष्य लोधी समाज का  संगठन समाज की तरफ से सराय में मुफ्त कोचिंग सेंटर की शुरुआत 04/12/2020से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरपाल लोधी के मुख्य अतिथ्य में की जा रही है।


जिससे लोधी समाज के लोगों को सरकारी व गैर सरकारी कार्य करने के लिए मदद की जाएगी।



लोधी समाज को परेशानियों का सामना करना होता है इन सब परेशानियों का समाधान प्रदेश कार्यालय से किया जाएगा।



 वीरपाल लोधी ने बताया कि प्रदेश कार्यालय से मीडिया के जरिए समाज को जागरूक करने का किया जाएगा।



सराय में रजत लोधी ने निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारम्भ किया।जिसका ज्ञानसिंह लोधी ने फीता काटा।रजत लोधी ने बताया कि मेरे जितना बन सकता है।



उतना करुगा।लोधी समाज के लिए। कार्यक्रम में मौजूद रहे।वीरपाल लोधी ने बताया कि आज जिला फर्रूखाबाद में 5 कोचिंग सेंटरों का शुभारंभ हुआ है। शिमव लोधी ने बताया कि हमारे समाज से निकले लोगों ने यह संघटन बनाया है।हमें सभी को मिलकर इस को बहुत ऊपर ले जाना। यह संघटन गरीबों के बच्चों को पढ़ाने में पूरी तरह से समर्पित है।  आलोक लोधी,मनोज लोधी,सुमित लोधी,भानू लोधी,सचिव लोधी आदि लोग मौजूद रहे। 

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट