TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कृषि बिल को वापस लेने के सम्बन्ध में भाकियू ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। भारतीय किसान यूनियन की फर्रुखाबाद शाखा ने किसानों की जनससमयाओं को लेेकर प्रधानमंत्री भारत सरकार व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौंपा।


ज्ञापन में सरकार द्वारा लाये गये कृषि विधेयक के विरोध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की है कि यह किसानों के हित में विधेयक नहीं है। इसलिए इस विधेयक को वापस लिया जाए। सरकार किसानों से बिल लाने के बहाने हमारी जमीन छीनना चाहती है। यह सरकार पूजीपंतियों के लिए काम कर रही है। किसानों पर आंसू गोले बरसाये जा रहे हैं। हमारी मांगे अगर पूरी न हुईं तो 8/12/2020 को कायमगंज में उग्र आदोंलन होगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश सिंह यादव, युवा जिलाध्यक्ष ऐके इण्डियन, जिला उपाध्यक्ष गिरंद सिंह राजपूत, तहसील कायमगंज राजीव सिंह, कप्तान सिंह, वीरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह कश्यप, मजीद खां, रणवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे। 

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट