TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत में एक टेम्पो के पलटते ही उसमें सवार सब्जी विक्रेता की दबकर दर्दनाक मौत

फर्रूखाबाद।  जहांनगंज थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत में एक टेम्पो के पलटते ही उसमें सवार सब्जी विक्रेता की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।



पुलिस ने आज रविवार को यहां बताया कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला बीबीगंज मेहरबान का निवासी शिवबालक उम्र करीब 30 वर्ष आज तड़के अर्रापहाड़पुर स्थित सब्जी मण्डी से नींबू लेकर कन्नौज जिले के कस्बा छिबरामऊ के लिये एक टेम्पो में बैठकर रवाना हुआ। यह टेम्पो सवार सब्जी विक्रेता जहांनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम महरूपुर बीजल के निकट जब पहुॅचा। तभी किसी अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत में टेम्पो पलट गया और उसमें सवार सब्जी विक्रेता शिवबालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गयी। इधर ग्रामीणों के सहयोग से टेम्पो चालक अपना टेम्पो सीधा किया और मौके से फरार हो गया। पुलिस सबइंस्पेक्टर उदयवीर सिंह ने मौके पर पहुॅचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट