तालाब पर कब्जे को लेकर विवाद, मारपीट
फर्रुखाबाद। शहर कोतवाली के छावनी अंगूरीबाग मोहल्ला निवासी हरिओम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया जिसमें सभासद पर आरोप लगाए गए।
इसमें बताया कि उसकी दुकानें तलैया फजल इमाम में हैं। यहां पर सरकारी तालाब पर कब्बजा कर लिया गया है और इसमें पार्किंग कराई जा रही है। उसकी जमीन में भी अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। सात दिसंबर को रात वह अपनी दुकान पर गया तो कुछ लोग उनके पास आए और कहा कि दुकानों का बैनामा कर दो वरना समझ लेना। जब उसने कहा कि दुकान के पीछे की जमीन पर कब्जा क्यों कर रहे हो तो आरेापितों ने कहा कि अभी तो जमीन पर ही कब्जा किया है। दुकानों का बैनामा नही किया तो इसे भी कब्जा लेंगे। विरोध करने पर आरोपितों ने गाली गलौज किया और लात, घूसों, लाठी, डंडो से मारा पीटा। शोर पर कई लोग आ गए और उन्हें बचाया। आरोपितों ने धमकी दी कि यदि कहीं शिकायत की तो जान से मारकर फेंक देंगे।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट