बीडीसी को जान से मारने के प्रयास में तीन पर मुकदमा
कमालगंज। नौसारा के क्षेत्र पंचायत सदस्य देवचंद्र को जान से मारने के प्रयास में आखिरकार तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
पुलिस पहले धाराएं कमजोर कर मुकदमा लिखवाने का दबाव बना रही थी। जब क्षेत्र पंचायत सदस्य ने एसपी से इस मामले की शिकायत की इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। क्षेत्र पंचायत सदस्य देवचंद्र ने गांव के ही अखिलेश अंकित और दसौली हरपालपुर हरदोई के मनोज को मुकदमे में नामजद किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 17 दिसंबर शाम 7 बजे अपने गांव जा रहा था। गांव के करीब पहुंचा तभी बाइक में चार पहिया वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया तभी चार पहिया वाहन से अखिलेश, अंकित, मनोज पीटने लगे। अखिलेश ने जान से मारने के इरादे से अंगौछा का फंदा डाल दिया। अंकित और मनोज ने लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी। इसी मारपीट में मनोज और अंकित ने जेब में रखे 20 हजार रुपए और पर्स निकाल लिया। पर्स में कई महत्वपूर्ण अभिलेख थे। मनोज और आपराधिक किस्म के हैं। इन दोनों के ऊपर कई धाराओं में मुकदमे भी चल रहे हैं। आरोपित मरा समझकर झाड़ियों में डालकर चले गए। घर वालों ने काफी खोजबीन के बाद रात में बेहोश अवस्था में उन्हें पाया।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट