TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

किसानों के समर्थन में सपा ने निकाली यात्रा अपनी जान को न्योछावर कर देंगे। अंकेश कुमार

 नवाबगंज फर्रुखाबाद नवाबगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव करनपुर गंगतारा में आज समाजवादी पार्टी के  जिला महासचिव  मनदीप यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आदेश का पालन करते हुए ।





सपा कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से किसानों के समर्थन में नारेबाजी की और बैलगाड़ी यात्रा को निकालते हुए केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए। 



किसान विरोधी बिल के बारे में किसानों को जागरूक किया वहीं पर सपा नेता अंकेश कुमार का कहना है कि हम अपनी जान को न्योछावर कर देंगे किसानों के हित में हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेशानुसार कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में निरंतर किसानों की आवाज को हम सब समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता मिलकर इस किसान विरोधी कानून बिलों का जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।और करेंगे जब तक किसान विरोधी सरकार का मुकाबला   बिल्कुल करते रहेंगे। पीछे नहीं हटेंगे। जब तक हमारे किसानों को सम्मानजनक न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम सब समाजवादी एकजुट होकर किसानों की आवाज को बुलंद करेंगे ।किसानों के ऊपर घिनौने तरीके से बर्ताव बरत रही भाजपा सरकार को आने वाले समय में हमारे किसान भाई उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे ।सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी और ट्रैक्टरों से किसान समर्थन में यात्रा को निकाल कर लोगों को जागरूक किया इतना ही नहीं किसानों के साथ मिलकर समाजवादियों ने खेत की जुताई की कार्यक्रम में मौजूद जिला महासचिव मनदीप यादव अंकेश कुमार शिवम यादव शोभित कुमार प्रीत कुमार पंकज यादव सुधांशु यादव रंजीत यादव अजय कुमार प्रदीप कुमार मुकेश यादव लेले यादव आदि एवं सैकड़ों किसान भाई मौजूद रहे।