TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस की नाक के नीचे से अरहर को उठा ले गए चोर चोरों के हौसले बुलंद

 शमसाबाद फर्रुखाबाद


 


शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव धमगमा निवासी शिव शरण गंगवार की अरहर 6 बीघा खेत की लगी हुई थी लगभग 30 बोझा छोड़ दिए बाकी सब चोर अपनी लोडर गाड़ी में लादकर फरार हो गए इतना ही नहीं थाना पुलिस के 2 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं।  धमगमा चौराहा पर रात व दिन में तैनात रहते हैं जहां पर पुलिस के 2 कांस्टेबल तैनात रहते हैं वहीं पर चोरी हो गई सोचना दिलचस्प होगा भला पुलिस की नाक के नीचे से ही चोर चोरी कर लेते हैं। भला  पुलिस किस की रक्षा कर सकती है। वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस वाले रात में 




आराम से सो जाते हैं। उन्हें किसी की कोई परवाह नहीं चाहे कुछ होता रहे। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए चोरों के हौसले बुलंद है। आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पीड़ित के बड़े पुत्र अंकित गंगवार ने चौकी इंचार्ज फैजबाग दया महेश को फोन द्वारा सूचना दी। लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। वहीं पर कुछ सूत्रों के अनुसार बीते दिन गांव के ही 2 लोगों के इंजन पंप सेट चोरों ने खोल लिए थे उनका आज तक कोई पता ना चला आए दिन चोर खूब फल फूल रहे हैं।