TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

डीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से ली उनके स्वास्थ्य की जानकारी

फर्रुखाबाद ।  जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वंदना सिहं के साथ आज कोविड एल 2 अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। जहां जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से वार्डो की साफ-सफाई का जाएजा लिया एंव मरीजों से बातकर उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली।



कोविड महामारी पर अंकुश पाने को निकले जिलाधिकारी सीएमओ वंदना सिंह के साथ कोविड 19 एल2 अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होने औचक निरीक्षण कर कोविड मरीजों के स्वास्थय का जाएजा लिया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वार्ड़ाें की साफ-सफाई का जाएजा लिया। इस दौरान उन्होने अस्पताल में भर्ती मरीज श्यामादेवी से बात कर स्वास्थ्य,उपचार एंव भोजन की गुणवत्ता परखी। वहीं डीएम ने सीएमओ डा0 वंदना सिंह को निर्देशित कर कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों हेतु काढ़ा,गर्म पानी,समय पर भोजन एंव दवाईंया उपलब्ध कराई जाएं। वहीं लक्ष्य के सापेक्ष 800 एंटीजन 750 आरटीपीसीआर कोरोना टेस्ट कराये जाए।

 ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट