छछोनापुर में दौडा़ ग्यारह हजार करंट फुके विद्युत उपकरण
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाने के गांव छछोनापुर गांव को चार दिन से विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है।
करीब पांच दिन पूर्व ग्यारह हजार करंट दौड़ गया जिससे मोबाइल ,हीटर , समरसेबिल पम्प आदि विद्युत उपकरण फुक गए। जिससे ग्रामीणों का काफी नुकसान हो गया। गांव को विद्युत सब स्टेशन भूड़नगरिया से सप्लाई दी जाती है। चार दिन से गांव में विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है।
ग्रामीणों ने इसको लेकर क्षेत्रीय जेई से शिकायत की है।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट