सेई की खो में मिला 12 फिट लम्बा अजगर वन विभाग ने कडी़ मशक्त के बाद पकड़ा
मेरापुर फर्रुखाबाद। रविवार सुबह गेंहूं की फसल की देख रेख करने गये खेत मालिक को उसके ही गेंहूं की फसल वाले खेत के किनारे खाई में बनी सेई की खो में एक बडा़ सा अजगर सांप बैठा दिखाई दिया ।
जिसे देख कर मालिक दंग रह गया। और देखते ही देखते अजगर को देखने के लिये लोगों का जमावाड़ा लग गया। अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वन विभाग ने कड़ीमशक्त के बाद अजगर को पकड़ लिया।
मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत संकिसा बसंतपुर के गांव अड़रा निवासी जय सिंह पाल रविवार सुबह अपने खेत में खड़ी गेहूं की फसल की देखरेख करने के लिए गए हुए थे
अचानक उनकी नजर खेत के किनारे खाई पर बनी सेई की खो में पडी़ तो उन्हें एक बडा सा अजगर सांप दिखाई दिया जिसे देखकर वह दंग रह गए और इसकी जानकारी होते ही अजगर को देखने के लिये लोगों का मौके पर जमावड़ा लग गया।
इस बात की जानकारी डायल 112 पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
जानकारी मिलते ही वन विभाग के कांस्टेबल अमित कुमार अपने साथी रंजीत के साथ मौके पर पहुंचे। और अमित ने सेई की खो में पानी डलवाया तब अजगर खो से बाहर निकला।
इसी दौरान कड़ी मशक्कत के बाद अमित ने ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़ लिया और उसे बोरे में बंद कर लिया।
अजगर को संकिसा काली नदी पुल के समीप ले जाया गया और उसे काली नदी में छोड़ दिया गया। अमित ने बताया कि अजगर करीब 30-35 किलो बजनी और करीब 12 फिट लम्बा था। समय रहते अजगर को पकड़ लिया गया। जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट