सिपाही का अपशब्द बोलने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया लाइन हाजिर
फर्रूखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने अपशब्द का इस्तेमाल वाला एक ऑडियो वायरल होने पर सिपाही को तत्कालिक प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व में एसओजी टीम में तैनात रहा सिपाही रवि यादव वर्तमान समय में फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात है। इस सिपाही का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह अवशब्दों का इस्तेमाल कर रहा है। पुलिस अधीक्षक ने इस ऑडियो वायरल को संज्ञान में लेते हुये तत्कालिक प्रभाव से सिपाही रवि यादव को लाइन हाजिर कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि ऑडियो वायरल होने के मामले को लेकर सिपाही के खिलाफ जांच सीओ सिटी को दी गई है और जांच में जो भी तथ्य सामने आयेगा। तो बाद उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मो 8865007133