TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक बढ़ा

फर्रूखाबाद।  पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज रेल खण्ड में संचालित चार स्पेशल ट्रेनों के का संचालन 31 मार्च 2021 तक रेलयात्रियों के लाभार्थ बढ़ा दिया गया।

 रेल प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन में बन्द की गयी सामान्य रूप से ट्रेनों का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनों के रूप में शुरू किया गया। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल के कानपुर अनवरगंज-फर्रूखाबाद-कासगंज के रेलखण्ड में स्पेशल ट्रेन के रूप में 05040/05039, 05038/05037 की संचालन अवधि 31 जनवरी 2021 तक थी। रेलयात्रियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ रही रेलयात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने इन चारों ट्रेनों की संचालन अवधि 31 मार्च 2021 तक बढ़ा दी है।


ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

मो 8865007133