TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

अज्ञात वाहन की टक्कर से मरूति वैन चालक घायल

राजेपुर फर्रूखाबाद । राजेपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत इटावा-बरेली हाईवे पर रामगंगा पुल के समीपवर्ती अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मारुति वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी 


और चालक परलोक यादव पुत्र मौजी लाल यादव निवासी राजेपुर गम्भीर रूप घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर उपचार के लिए फर्रूखाबाद के डॉ0 राममनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया। राजेपुर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया है तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट