शातिर अपराधी की जमानत को लेकर दम्पती को लहूलुहान कर की गई फायरिंग
मेरापुर फर्रुखाबाद । शातिर अपराधी के दबंग परिजनों ने एम्बुलेन्स चालक व उसकी पत्नी को ईंट, पत्थर मारकर घायल कर दिया।
आरोपियों व्दारा दबाव बनाने के लिये कई राउन्ड हवाई फायरिंग भी की गई। थाना क्षेत्र के गांव नगला बीरबल निवासी एंबुलेंस चालक हरिमोहन उर्फ मोनू यादव पुत्र राधेश्याम आज गुरुवार को एंबुलेंस से अपने घर आ रहा था। मोनू ने एंबुलेंस को गांव में ही खड़ी कर पैदल पैदल अपने घर जा रहा था जैसे ही मोनू पूर्व शिक्षक रामशरन के घर सामने पहुंचा ही था तभी गांव के ही विपक्षी धाकड़, राम रहीम, रविंद्र पुत्र गण रामखिलावन यादव, सुषमा पुत्री रामखिलावन एवं रामबेटी पत्नी रामखिलावन आदि ने मोनू को घेर लिया और आरोपीगणों ने उससे कहा कि यह बहुत बडा नेता है यही दुर्वेश उर्फ टीकाराम यादव की जमानत नहीं होने दे रहा है। यह कह कर उसके साथ उपरोक्त सभी आरोपी गणों ने लाठी, डंडा, ईंट पत्थर से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंची मोनू की पत्नी तो उस पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गई।दबाव बनाने के लिये आरोपी गणों ने कई राउन्ड हवाई फायरिंग की। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक सुहेल खांन, उप निरीक्षक मोहित कुमार मिश्रा एवं महिला कांस्टेबल किरनपाल आदि पुलिस फोर्स ने मौके पर पहुंच कर रामबेटी पत्नी रामखिलावन को मौके से गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपी गण मौके से भाग गए। पुलिस ने रामबेटी का शान्तिभंग में चालान कर दिया।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंन्र्द कुमार ने बताया कि मारपीट हुई है जिसमें पति पत्नी घायल हो गये हैं दोनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कायमगंज उपचार के लिए भेजा गया जहां से सीएचसी मोहम्मदाबाद के लिए रेफर किया गया। मामले की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी उन्होंने और बताया कि गांव वाले फायरिंग होने की बात से इंकार कर रहे हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट