गणतंत्र दिवस पर अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र
राजेपुर फर्रूखाबाद। राजेपुर ब्लाक परिसर में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के बाद विधायक सुशील शाक्य ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। विधायक ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी जन सामाजिक एकता बनाए रखें।
उन्होंने कहा किसानों को बहकाया जा रहा है किसान बहकावे में न आकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय दोगुनी करें।
इस दौरान प्रमाणपत्र लेने आए लाभार्थियों तथा मौजूद ब्लॉक कर्मियों को एडीओ अजीत पाठक ने कोविड-19, बर्ड फ्लू जैसी घातक संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया गया।
एडीओ अजीत पाठक ने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कोरोना वैश्विक महामारी की चुनौतियों का सामना करते हुए हम पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र महोत्सव के साक्षी बन रहे हैं। हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना वैक्सीन इजाद कर पूरे विश्व में अपनी काबलियत का डंका बजा दिया है।
श्री पाठक ने कहा अभी भी हमें सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कोरोना के बाद बर्ड फ्लू जैसी घातक बीमारी पैर पसार रही है। किसी भी व्यक्ति को जमीन पर पड़ा हुआ पक्षी फडफ़ड़ाता मिले तो उससे दूरी बनाकर रखें और उसकी सूचना पास के पुलिस स्टेशन अथवा स्वास्थ्य अधिकारियों को दें।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मोo 8865007133