गणतंत्र दिवस के अवसर पर डा. सुबोध यादव ने ग्राम नौली में निकाली किसान आन्दोलन रैली
मेरापुर फर्रुखाबाद । सपा नेता डा. एवं वरिष्ठ एडवोकेट सुबोध यादव के नेतृत्व में मेरापुर क्षेत्र के गांव नौली में किसान आंदोलन विशाल रैली का आयोजन किया गया।
रैली में सपाइयों का हुजूम उमड़ पड़ा। रैली के दौरान डॉ सुबोध यादव ने कहा कि किसानों के हर संघर्ष में हम हमेशा साथ रहेंगे
सपाई अपने नेता के साथ काफी भावविभोर दिखे।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर इस विशाल रैली में सपाई हाथों में तिरंगा लिए थे रैली में डॉ आगे आगे सपाइयों के साथ पैदल चल रहे थे और उनके पीछे पीछे एक सैकड़ा से अधिक सपाई ट्रैक्टरों पर सवार होकर चल रहे थे।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मोo 8865007133