TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

गैस रिफिलिंग करते समय लगी आग, दो लोग झुलसे, दुकान का सामान जलकर स्वाहा

कायमगंज फर्रुखाबाद। नियमानुसार स्पष्ट पाबंदी के बावजूद भी कायमगंज नगर व उसके आसपास अवैध रूप से रसोई गैस रिफिलिंग का काम लंबे समय से ही बेरोकटोक जारी है।


 इसी अवैध रिफिलिंग से दो लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही रिपलिंग वाली दुकान का सामान जलकर तबाह हो गया। पड़ोस की दुकान भी आंशिक रूप से नुकसान की चपेट में आ गयी। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा से सटे गांव प्रेमनगर मजरा चिलौली में आम रास्ते के पास यहीं के निवासी नंदलाल रसोई गैस रिफिलिंग का काम करता है। इसकी दुकान पर जौरा निवासी 35 वर्षीय राजीव पुत्र दान बिहारी अपना 5 किलो गैस वाला सिलेंडर रिफलिंग कराने के लिए पहुंचा। उस समय दुकान पर नंदलाल मौजूद नहीं था। उसका ही कोई दूसरा आदमी 5 किलो वाले गैस सिलेंडर में रसोई गैस रिफिल कर रहा था। अचानक गैस रिसाव होने के कारण आग लगते ही सिलेंडर भी धमाके के साथ फट गया। जिससे अपना गैस सिलेंडर रिफलिंग कराने गया राजीव झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। रिफिलिंग वाली दुकान के पास ही जौरा निवासी रजित कुमार अपनी गारमेंट्स वाली दुकान से भागकर घटनास्थल पर पहुंचा। उसने अपनी जान जोखिम में डालते हुए झुलसे हुए राजीव को खींचकर बाहर निकाला। जिससे वह भी कुछ हद तक झुलस गया। इस घटना में रिफलिंग वाली दुकान का सामान जल कर बर्बाद हो गया। आग की लपट रजित की दुकान तक पहुंची। जिससे उसकी दुकान का फर्नीचर जल गया। किंतु तब तक पास पड़ोस के लोगों ने मिट्टी पानी डालकर आग की लपटों पर काबू पा लिया। दोनों झुलसे हुए घायलों को उपचार के लिए कायमगंज नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से प्रथम उपचार के बाद राजीव को डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया गया । जबकि समाचार लिखे जाने तक रजित का उपचार यही कायमगंज हॉस्पिटल में जारी था ।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट