उप मण्डलधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
मध्यप्रदेश। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आन के प्रतीक लाल किले की प्राचीर पर सुशोभित राष्ट्रीय ध्वज🇮🇳 के अपमान पर केसरिया हिन्दू वाहिनी बेहद आक्रोश में है
जहां पर किसान आंदोलन के नाम पर कुछ उपद्रवियों ने शालीनता की सारी हदों को पार करते हुए न केवल राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया बल्कि उसे नीचे गिराते हुए उसके स्थान पर दूसरा ध्वज फहराया। देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे के ऐसे अपमान पर पूरा देश आक्रोशित है। हिन्दू संगठन केसरिया हिन्दू वाहिनी हिमाचल प्रदेश इस कृत्य की घोर निंदा करता है तथा प्रधानमंत्री व गृह मंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की मांग करता है। इसी आशय का ज्ञापन केसरिया हिन्दू वाहिनी की जिला कांगड़ा कार्यकारिणी द्वारा उप मण्डलाधिकारी (नागरिक ) के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री को भेजा गया । इस अवसर पर जिला कांगड़ा मुख्य प्रकोष्ठ अध्यक्ष इंजीनियर चन्द्र भूषण मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आशा शर्मा, जिला महासचिव संजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी संजीव कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य अभिनव मिश्रा, कर्ण शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
■ देश सबका है 🇮🇳 तिरंगा सबका है,वो खून ही क्या जिसमें तिरंगे के अपमान पर उबाल न आए। चुप न रहें अपना विरोध दर्ज कराएं।
🇮🇳 जय हिंद, वंदे मातरम 🇮🇳
ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़