TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

जेसीबी से अवैध खनन कर मिट्टी ले गए दबंग खेत बना तालाब

मेरापुर फर्रुखाबाद । दबंगों ने रातो रात खेत से अवैध खनन कर खेत को तालाब में बदल दिया है। जेसीबी से एक किसान के खेत से दबंग अवैध खनन कर मिट्टी ले गए और मिट्टी को भराव हेतु के लिए गांव में ही विक्री कर दी।

अवैध खनन होने से किसान का खेत तालाब बन गया है। इस संबंध में किसान ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री आदि से रजिस्ट्री द्वारा  शिकायती  पत्र भेजकर दबंगोंं पर  कार्यवाही कराए जाने  की मांग की है।

शिकायती पत्र के अनुसार मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर निवासी मुन्नालाल सिसोदिया पुत्र स्वर्गीय श्याम बिहारी के गाटा संख्या 2095 रकबा 0.50 डिसमिल  खेत में से विगत 3-4 फरवरी की रात खनन माफिया सतीश चंद्र यादव , विपिन पुत्र रविंद्र  ,सुधीर पुत्र बंशीलाल निवासीगण नगला लाहोरी थाना मेरापुर जनपद फर्रुखाबाद जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन कर भराव हेतु बिक्री के लिए मिट्टी ले गए। अवैध खनन कर लेने से खेत 5-6 फीट गहरा हो गया है। खनन माफिया ने खेत को तालाब में तरमीम कर दिया है। उपरोक्त रखवा की भूमि कृषि योग्य नहीं रही है। उपरोक्त रकवे की जमीन शिकायतकर्ता के पिता के नाम है शिकायतकर्ता के पिता श्याम बिहारी का पूर्व में स्वर्गवास हो चुका है।  मुन्नालाल दो भाई है दोनों भाइयों का काफी संपत्ति नुकसान हुआ है। खनन करने वाली जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली सतीश चंद और वाकी ट्रैक्टर ट्रॉली उनके गुर्गों के बताए जा रहे हैं। मुन्ना लाल ने बताया कि विगत तीन -चार फरवरी को मैं दिल्ली में था। घटना की सूचना मिली तब मैं वहां से घर आया और मैंने घटना की शिकायत की । दबंग इसी खेत से पहले भी अबैध खनन कर चुके हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़ रिपोर्ट