राजस्व टीम को तमंचे से धमकाया, 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मोहम्दाबाद फर्रुखाबाद । उपजिलाधिकारी के आदेश पर पैमाइश करने गयी राजस्व टीम पर ग्रामीणों नें हमला कर दिया। उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी। पुलिस नें तीन सगे भाईयों सहित 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
कोतवाली क्षेत्र के नीमकरोरी लेखपाल प्रभात अग्निहोत्री नें दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि वह एसडीएम के आदेश पर ग्राम नीमकरोरी व मुरान में सरहदी विवाद का निस्तारण करने राजस्व निरीक्षक जबर सिंह, रामेन्द्र लाल मौर्य आदि टीम में साथ थे। उसी दौरान मुरान में हरनाम सिंह के पुत्र ब्रजनंदन, संजू सिंह, पप्पू के साथ ही विकास पुत्र जयनंदन, रामदास पुत्र अजुद्दी, विमल कुमार पुत्र मान सिंह व सुमित पुत्र लल्लन सिंह नें गाली-गलौज शुरू दी। सरकारी कागजात छीननें का प्रयास किया। सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही तमंचे से जान से मारने की धमकी दी। राजस्व टीम नें भागकर जान बचायी। पुलिस नें 147, 504, 506, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। जाँच दारोगा सरताज सिंह को दी गयी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट