TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

मेरापुर पुलिस ने वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

मेरापुर फर्रुखाबाद । मेरापुर थाना पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों के पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ग्राम पुनपालपुर निवासी टीकाराम पुत्र हवलदार राजपूत, ग्राम रूपनगर निवासी गिरीश चंद्र पुत्र रघुवीर, छेदा लाल पुत्र सुरेश,  अशोक कुमार पुत्र रघुवीर और ग्राम पकरिया निवासी सुरेश पुत्र रामनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट