बेजुबानों को भी पुलिस पर है भरोसा न्याय पाने के लिये थाने पहुंचा नील गाय का बछड़ा
मेरापुर फर्रुखाबाद । बेजुवानों को भी पुलिस पर भरोसा हो गया है। न्याय पाने के लिए एक बछड़ा थाने पहुंचा। हुआ यूं कि एक नील गाय का बछड़ा अपनी मां से बिछड़ गया और वह आवारा कुत्तों के चुंगल में फस गया।
आवारा कुत्तों ने दौडा दौडा कर बछडे की टांग को अपने दातों से बुरी तरह से चबा लिया जिससे बछडा़ गंम्भीर रुप से घायल हो गया और वह लंगडाने लगा लेकिन मांस के भूखे कुत्ते उसका पीछा नहीं छोड रहे थे। बछडा़ जब दौडते-दौडते धक चुका था तो वह अपनी जान बचाने के लिये मेरापुर थाने पंहुच गया फिर भी कुत्तों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। कुत्तों को बछड़े का निवाला बनाते देख तेजतर्रार थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने अपने सिपाहियों को बछड़े की जान बचाने का फरमान सुना दिया यह सुनते ही सिपाहियों ने लाठी डंडा फटकार कर कुत्तों को थाने से भगा दिया। पुलिस की सतर्कता से बछडे़ की जान बच गई। अब बछडा़ आराम करने के लिये थाना परिसर में ही बैठ गया। कुछ देर बाद बछडा़ थाने से सकुशल बाहर चला गया।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट