संकिसा के विकास के लिये डीएम ने तलाशी जमीन
मेरापुर फर्रुखाबाद । सरकार की मंशा पर सोमवार को डीएम मानवेन्र्द सिंह ने संकिसा पहुंचकर संकिसा विकास के लिए संकिसा स्तूप के गेट के सामने व स्तूप से काली नदी पुल की ओर करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन देखी।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सदर उप जिला अधिकारी अनिल कुमार ,कानूनगो जबर सिंह, लेखपाल अजय शुक्ला भी मौजूद रहे।
संकिसा निवासी राघव दीक्षित, कुलदीप दीक्षित, सुरेंद्र दीक्षित , प्रवीन दीक्षित, अनुराग दीक्षित आदि आधा दर्जन से अधिक किसानों से डीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि सरकार संकिसा में अधिक से अधिक विकास कार्य कराना चाहती है।
इस विकास कार्य के लिए आप लोगों की जमीनों की आवश्यकता है। यदि आप लोग अपनी अपनी जमीन है सरकार को बेच देंगे तो संकिसा में विकास कार्य की शुरुआत हो जाएगी।
आला अधिकारियों ने मौके पर जाकर उपरोक्त किसानों की करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन देखी।
जमीनी संबंध में जब राघव दीक्षित से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हम किसान भाई सरकार को जमीन देने के लिए सहमत हैं और संकिसा में विकास होने से हम लोगों को खुशी होगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट