कक्षा छः का छात्र गायब अज्ञात में मुकदमा दर्ज
मेरापुर फर्रुखाबाद । छात्र रामसेवक उर्फ नन्हे यादव गायब हो गया है। इसको लेकर परिजन परेशान हो गए हैं। पिता ने थाने में किशोर के गायब हो जाने की तहरीर दी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रामसेवक थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मना निवासी ऋषि राम यादव का 14 वर्षीय पुत्र है। पिता द्वारा दी गई तहरीर में कहा है कि मेरा बेटा विगत 6 फरवरी समय सुबह 8:00 बजे घर से खाना खाने के बाद कहीं चला गया तब से वह घर वापस नहीं आया। सगे संबंधियों में काफी खोजबीन की पर उसका कोई पता नहीं चल सका। रामसेवक काली जैकेट, काला टोपा, सफेद पेंट, एवंकाले रंग की चप्पल पहने हुए है।
मेरापुर थाना अध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर जांच शुरु कर दी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट