नगरपालिका के घटिया निर्माण से बनी दीवार ढही,नाले में गिरी कार
फर्रुखाबाद। नगर के लाल दरवाजा स्थित पराग दुग्ध पार्लर वाली गली में अचानक नाला की दीवार ढहने से कार नाला में गिरी। कार बीते दो दिन से नाला के किनारे खड़ी थी।
कार परिषदीय स्कूल के अध्यापक सुभाष चंद्र की बताई जा रही है। नाले में कार गिरने से हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान है। कार को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। फिलहाल कार निकलवाने के लिए क्रेन की व्यवस्था की जा रही है। मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटिया सामग्री का प्रयोग कर नाले की दीवार बनवाई गई थी, इससे पूर्व जगह-जगह कई जगह नाले की दीवार ढह चुकी है। जिससे बड़ा हादसा होने की भी सम्भावना बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि जनहित की सुरक्षा को देखते हुए नाले की पूरी दीवार तुड़वाकर फिर से ठीक तरह से नाले का निर्माण करवाया जाए।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट