सांसद ने सड़क सुरक्षा माह अभियान में बताये दुर्घटना से बचाव के उपाय
फर्रुखाबाद। जनपद में हो रही सड़क दुघर्टनाओं से आमजनमानस को बचाने के लिए एंव जागरुक करने को चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत डीएम एसपी ने विगत महीना जनवरी में शुभारम्भ कर रैली को हरी झण्डी दिखाई थी।
तब ऐसे में आज वर्तमान सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम,एसपी ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आमजनमानस को जागरुक करने के लिए आवश्यक कड़े निर्देश दिये।
इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में हुई कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा माह में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु मीटिंग आयोजित हुई। जिसमें जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सड़क सुरक्षा माह के फलस्वरुप मातहतों को कड़े निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के प्रति आमनागरिकों को अभियान चलाकर जागरुक किया जाए। जिससे आम नागरिक सड़क दुघर्टनाओं से बच सकें। घर से निकलते समय हेल्मिट पहने। जिससे होने वाली कोई बड़ी दुघर्टना से बच सकें।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट