TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

एसओं ने अधिवक्ता को दी चुनौती : बताओ पिटने के लिये कहां आ जाऊं, एसपी से शिकायत

नवाबगंज फर्रूखाबाद। नवाबगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पूनम जादौन ने अधिवक्ता नीलेश कुमार को फोन पर चुनौती दी है कि बताओ पिटने के लिये कचहरी में कहां आ जाऊं। थानाध्यक्ष का वायरल आडियों चर्चित हो रहा है। मामले की एसपी से शिकायत की गई है। नवाबगंज थानाध्यक्ष ने आज करीब पौने चार बजे मोबाइल फोन से नीलेश कुमार एडवोकेट को कई बार चुनौती दी कि बताओं मै पिटने के लिये कचहरी में कहां आ जाऊं। मै कचहरी में डेली आती हूँ, तुम स्थान बताओ।

तुमने पीटने के लिये वकील एकत्र कर लिये है, अधिवक्ता नीलेश ने कहा कि मैने यह बात नही कही है, मामला न्यायालय देखेगा। हम अपना काम कर रहे है, आप भी अपना काम करे। मैने कब किससे क्या कहा बताओ, तब एसओ ने कहा कि तुुमने जिससे मुझे पीटने की बात कही है, उसी ने मुझे बताया है। मै उसे लेकर कचहरी में आऊंगी, तुम उस व्यक्ति को जानते हो। मुझे पीटने के लिये वकील एकत्र कर लेना। तू बडा दादा बनता है, तो बता मै किस स्थान पर आ जाऊं।

अधिवक्ता ने कहा कि यदि तुम्हारे पास कोई सबूत है तो मेरे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दो, जबाब में एसओ ने कहा कि तू मुझे पिटवा दे तब रिपोर्ट लिखवाऊंगी। यदि तू अधिवक्ता है तो मै भी कुछ हूं। थाना जहानगंज के ग्राम राठौर मोहद्दीनपुर निवासी नीलेश कुमार एडवोकेट ने एसओ के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये तहरीर व रिकार्डिंग एसपी को भेजी है। अधिवक्ता ने एसपी को अवगत कराया कि मैने अपने साथ हुई घटना के बारे में एसओ पूनम जादौन आदि पुलिस कर्मियों के विरूद्ध विशेष न्यायालय में मुकदमा दायर किया है। जिसमे सुनवाई के लिये एक मार्च की तिथि तय है। इसी मुकदमे में समझौता कराने के लिये एसओ लोगों से धमकी दिलाती है। आज एसओ ने सांय 3.43 बजे मुझे फोन कर अभद्रता व गाली गलौज किया तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। मुझे आशंका है कि एसओ पूनम जादौन मेरे साथ घटना दुर्घटना करा सकती है। या किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकती है। पूनम जादौन ने पेशबंदी में अपने पद का दुरूपयोग कर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुये अशोभनीय भाषा (तू तेरे) जैसे शब्दों का प्रयोग किया और कहा कि मै एसओ हूँ तू हमारा कुछ नही कर सकता। अधिवक्ता ने पूनम जादौन के जिले में रहते किसी भी समय हत्या करवाने की भी आशंका जाहिर की है। मालुम हो कि अधिवक्ता नीलेश कुमार ने एसओ पूनम जादौन के अलावा उपनिरीक्षक विश्वनाथ आर्य, सिपाही राजेश कुमार बंजारा, रामप्रताप ड्राइवर, सिपाही अजय तेवतिया व महिला सिपाही रचना के विरूद्ध अदालत में मुकदमा दायर किया है। घटना के मुताबिक नीलेश दैनिक आज अखबार के पत्रकार व उनके पास न्यूज एजेंसी थी। 2 फरवरी की रात 10 बजे आरोपी गेट खुलवाकर नीलेश के घर में घुस गये। एसओ ने नीलेश से कहा कि तुमने मेरा वीडियो वायरल किया है, मना करने के बाबजूद आरोपियों ने नीलेश के साथ मारपीट की । जब पत्नी व परिजन बचाने गये तो उनके साथ भी मारपीटकर घरेलू सामान में तोडफोड की। पुलिस कर्मी आलू विक्री के 83 हजार रूपये, 2 लाख रूपये कीमती जेबरात लूट ले गये और जाते समय धमकाया कि अगर कोई कानूनी कार्रवाई की तो तुम पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराकर जेल भिजवा देगे।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़