जमीनी विवाद में चले धारधार हथियार चार घायल
मेरापुर फर्रुखाबाद । थाना मेरापुर क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी अजय सिंह ने गांव के ही निवासी बृजेश पुत्र दफेदार, अनार देवी पत्नी बृजेश, विपिन पुत्र बृजेश एवं पवन पुत्र बृजेश पर एफ आई आर दर्ज कराई है।
दर्ज कराई गई एफ आई आर में कहा गया है कि आरोपितों ने विगत 4 फरवरी को मेरे खेत की मेड़ तोड़ दी। मेड़ तोडे़ जाने का जब मेरी माता रामा देवी, पिता रविंद्र सिंह, भाई विमलेश एवं हरकेश ने विरोध किया तो उक्त आरोपित गाली गलौज करने लगे जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त आरोपितों ने लाठी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर अजय के माता, पिता एवं उपरोक्त दोनों भाईयों को भम्भीर रूप से घायल कर दिया।
पुलिस ने घायलों को सी एच सी मोहम्मदाबाद उपचार के लिये भेज दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर महिला सहित चार आरोपितों के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा को सौंपी गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट