TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

पुलिस अधीक्षक कासगंज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कासगंज । पुलिस अधीक्षक कासगंज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, यातायात नियमों का पालन करने व दो पहिया वाहन पर हेलमेट, 4 पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलने हेतु किया जागरूक।


 आज दिनाँक 06.02.2021 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर द्वारा यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कराया गया । 


प्रचार वाहन द्वारा LED के माध्यम से जनपद के सभी थानों में भ्रमण कर आमजनमानस को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने सम्बन्धी वीडियो दिखाकर नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जाएगा ।  


इस दौरान ARTO कासगंज, यातायात निरीक्षक कासगंज, एवं सभी संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट आजतक24न्यूज़