हेड कांस्टेबल के ट्रांसफर पर ग्रामीणों ने धूमधाम से स्वागत कर किया रवाना
ताजपुर फर्रुखाबाद । ताजपुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार यादव का आज ट्रांसफर मऊदरवाजा के लिए किया गया।
विनोद यादव की एक अच्छी पहचान जनता के बीच थी विनोद यादव ग्रामीण क्षेत्र में एक अच्छे व्यक्ति के रुप में जाने जाते थे ताजपुर चौकी से विनोद यादव को पुलिस विभाग ने बड़ी धूमधाम से स्वागत किया । और उन्हें सम्मान के साथ रवाना किया । मऊदरवाजा रठौरा बाजार के दुकानदारों ने हेड कांस्टेबल विनोद यादव को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया । आजतक 24न्यज के बसारत खांन पत्रकार ने फूल मालाओं से स्वागत किया। और उन्हें सम्मान के साथ रवाना किया काफी समय से जनता के साथ बहुत अच्छा लगाओ रहा । काफी लोगों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन की रिपोर्ट