चोरों ने विद्यालय से किया सामान पार
कायमगंज फर्रुखाबाद । कंपिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपिल-कायमगंज मार्ग पर बसे गांव मेदपुर निवासी हरिवंश प्रताप सिंह पुत्र ताराचंद गंगवार का सड़क के किनारे निजी प्रबंधन का पूर्व माध्यमिक विद्यालय संचालित है।
रात के अंधेरे में शातिर चोर स्कूल की बाल बाउंड्री पर चढ़कर स्कूल परिसर में घुस गए। जहां से चोरों ने एक अदद अल्टीनेटर तथा समर पंप आदि लगभग 25000 रुपए कीमत का सामान चुरा लिया। मामले की लिखित तहरीर पुलिस को विद्यालय प्रबंधक द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट