TOP NEWS

हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर,​ |    हर खबर आप तक, केवल आजतक 24 न्यूज पर, |   

शोहदा युवक गिरफ्तार किशोरी बरामद

मेरापुर फर्रुखाबाद । पुलिस ने किशोरी को भगा ले जाने वाले शोहदा युवक मंगल सिंह को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। 

जनपद कन्नौज थाना विशुनगढ़ के गांव हमीरपुर निवासी मंगल सिंह बीती 14 जनवरी को मेरापुर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की छोटी बहन को बहला फुसलाकर भगा ले गया था।

इसी संबंध में युवक ने मंगल सिंह पर बीती 30जनवरी को मुकदमा पंजीक्रत कराया था। विवेचक मोहित कुमार मिश्रा ने मंगल सिंह को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। 

मंगल सिंह को न्यायालय में पेश किया गया।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट