थानेदार खर्राटे लगाते रहे भाजपाई प्रदर्शन करते रहे
कानपुर । हरबंस मोहाल थाने मे रोचक मामला उस समय सामने आया जब सीयूजी नंबर लेकर थानेदार कमरे मे सोते रहे लेकिन थाने मे कैंट के पार्षद व समर्थकों की संख्या बढ़ती गयीं।
हालात यह आ गये कि थाने से जिम्मेदार गायब हो गये। बाद मे मामला एसएसपी थाने पहुँचा लेकिन उसके बाद भी सुनवाई नही हुई।
बता दे कि मामला कैंट के पार्षद राजू के बेटे आदित्य व उसके साथियों को हरबंस मोहाल पुलिस पकड़ लायी थी। जब मामले की जानकारी राजू को हुई तो वह थाने पहुचे तो मालुम पड़ा कि मामला मारपीट का है,
लेकिन थानेदार सुनने की जगह कमरे मे जाकर सो गये। सभी फ़ोन घंटों मिलाते रहे लेकिन थानेदार का फोन नही उठा। पार्षद सुमित तिवारी व समर्थक जिला अध्यक्ष नवाब सिंह की अगुवाई मे डटे रहे। लेकिन फ़ोन थानेदार का नही उठा। मामला अधिकारियो के पास पहुँचा । उसके बाद 3 निर्दोष लड़को को छोड़ा दिया गया, जबकि मामले से सम्बंधित पार्षद के बेटे को बैठाए रहे। हंगामा देर रात तक चलता रहा। ऐसे मे ये बात साफ हो गई कि थाने का सीयूजी नंबर देर रात को कभी भी धोखा दे सकता है।