एसडीएम ने कानूनगो से मांगी रिपोर्ट भाजपा नेत्री को लगाई फटकार
मेरापुर फर्रुखाबाद। कायमगंज एसडीएम व सिओ ने मेरापुर थाने पहुंचकर समाधान दिवस में फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना।
समाधान दिवस में कुल 8 शिकायती पत्र आये।
थाना मेरापुर के गांव प्रहलादपुर निवासी अवधेश की सिफारिश करने के लिये थाना मेरापुर नगला मनोहर की रहने वाली चर्चित भाजपा नेत्री थाने पंहुची और अवधेश की एसडीएम से शिकायत करने लगी।
इसी दौरान एसडीएम ने कडे़ लहजे में कहा कि यह आपका मामला नहीं है किसी दूसरे के मामले में आपको हस्तक्षेप नहीं करेंगी मैंने तुम्हें कई बार थाने में देखा है हमेशा दूसरों की सिफारिश करती हो।
अब दोबारा दूसरे की सिफारिश लेकर नहीं आयेगीं।तो इस पर नेत्री ने एसडीएम से कहा कि साहब अब नहीं आउंगी।
एसडीएम ने कानूनगो से मांगी रिपोर्ट
थाना मेरापुर गांव मुरान निवासी रामदास जाटव पुत्र अजुद्दी ने बीते दिनों एसपी से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है ।
एसपी ने इसकी जांच कायमगंज सीओ राजवीर सिंह गौड़ को सौपीं है।
शिकायत पत्र के अनुसार रामदास अपनी जमीन साफ कर रहा था तभी कोतवाली मोहम्मदाबाद ग्राम नीमकरोरी निवासी महेश राठौर ,रज्जन गुप्ता , रामा राठौर एक जुट होकर मेरे पास आये और जाति सूचक गालियां देने लगे विरोध करने पर मेरे साथ मारपीट कर दी।
इसी प्रकरण की जांच करने के लिये समाधान दिवस पर वादी व प्रतिवादी दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था।
दोनों पक्षों से एसडीएम व सीओ ने पूछतांछ की।
तो मामला कुछ और ही निकला आपको बता दे कि सदर एसडीएम के निर्देशानुसार विगत छ: फरवरी को नीमकरोरी व मुरान के सीमा विवाद को खत्म करने के लिए नीमकरोरी के लेखपाल प्रभात कुमार अग्निहोत्री और मुरान के लेखपाल रामेन्द्र लाल मौर्य एवं कानून को जबर सिंह जमीन की पैमाइश कर रहे थे तभी मुरान के निवासी विकाश, ब्रजनंदन लाल, विमल कुमार, पप्पू ,सुमित ,संजू सिंह ,रामदास जाटव ने उपरोक्त राजस्व कर्मियों के साथ गाली गलौज कर सरकारी अभिलेख छीनने की कोशिश की और तमंचे लहराते हुए जान से मार देने की धमकी दी थी। तब राजस्व कर्मियों ने भाग कर किसी तरह की जान बचाई थी।
इस प्रकरण का 9 फरवरी को लेखपाल प्रभात कुमार ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा अपराध संख्या 33/2021
धारा 147,504,506,353 में उपरोक्त सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था।
एसपी को शिकायती पत्र देने वाला रामदास जाटव भी उपरोक्त मुकदमे में आरोपी है।
उपरोक्त मुकदमे में समझौता कराए जाने के लिए राम दास ने एसपी को झूठा शिकायती पत्र दिया गया है।
पूछताछ के दौरान कायमगंज एसडीएम ने आरोपी विकास को थाना परिसर में ही नसीहत दी कि दोबारा सरकारी कर्मचारी से ऐसी हरकत नहीं करोगे इससे पहले तो उन्होंने कहा कि यदि मैं वहां का एसडीएम होता तो मैं तुम्हारे खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाता।
और वहीं एसडीएम ने कानूनगो जबर सिंह से नीमकरोरी व मुरान सीमा विवाद की रिपोर्ट दिखाने को कहा गया तो कानूनगो रिपोर्ट नहीं दिखा सके एसडीएम ने कहा कि जल्द से जल्द मुझे सीमा विवाद की रिपोर्ट चाहिए।
मेरापुर थाना धर्वेन्र्द कुमार अध्यक्ष ने बताया कि रामदास द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र की जांच सीओ राजवीर सिंह को सौंपी गई है। मामला पूरी तरह से झूठा है।
राजस्व कर्मी ने इसके खिलाफ कोतवाली मोहम्मदाबाद में मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसीलिए इसने एसपी साहब को झूठा प्रार्थना पत्र दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट