वेलेंटाइन डे पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं...नजर रखेगी शिव सेना हिंदुस्तान चंडीगढ़ की युवा सेना।
आज : शिवसेना हिन्दुस्तान चङीगढ वाङ नं 24 के पदाधिकारियों एक विशेष बैठक मोली जागरा काम्पलैक्स शिवसेना कार्यालय में हुईं ।
जिसकी अध्यक्षता शिवसेना हिन्दुस्तान के पंजाब राज्य सचिव एवं चङीगढ प्रदेश प्रमुख अजय सिंह चौहान ने की इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 14 फरवरी को श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाएंगे साथ ही शिवसेना हिन्दुस्तान चंडीगढ़ के युवा उप प्रमुख अमित अटवाल ने चंडीगढ़ प्रशासन और सिरफिरी युवा पीढ़ी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिवसेना हिन्दुस्तान विदेशी त्यौहार की आढ़ में अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेगी।
चंडीगढ़ पुलिस प्रशासन से शिवसेना हिन्दुस्तान अपील करती है कि सभी पार्कों की निगरानी की जाए ताकि कोई मनचला हुड़दंग ना मचा सके और किसी लड़की से छेडछाड़ ना कर सके। हिन्दुस्तान चंडीगढ़ की युवा सेना भी वेलेंटाइन दिवस पर हुल्लड़ मचाने वाले को और प्यार के नाम पर अश्लीलता नहीं फैलाने देगी। और ऐसे युवाओं को शिवसेना हिन्दुस्तान की युवा सेना पकड़ कर पुलिस के हवाले करेगी। क्योंकि शिवसेना हिन्दुस्तान समाज की, देश की सेवा के लिए, उसकी रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देगी। परन्तु समाज को, देश के युवाओं को ग़लत रास्ते पर नहीं जाने देगी। इसके अलावा शिवसेना हिन्दुस्तान चंडीगढ़ पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सेक्टर 17 प्लाजा फाउंटेन के सामने शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेगी। शिवसेना हिन्दुस्तान सारी नौजवान पीढ़ी से भी अपील करती है कि वैलेंटाइन डे को देश के नौजवानों को उनकी शहादत याद करते हुए श्रद्धांजली अर्पित करें।और इस विदेशी त्यौहार को छोड़ कर भारतीय संस्कृति को अपनाएं और भारत का गौरव बढ़ाएं। बैठक में शामिल वाङ नं 24 के प्रमुख ओम फिरोज राजपुत,वाङ नं 24 के उप प्रमुख पूर्णवाशी,मुख्य सलाह कार संतोष कुमार पटेल, सलाहकार कुलतार सिंह, मोली जागरा गाँव प्रमुख कृष्ण कुमार चौहान,मोली जागरा ब्लोक प्रमुख पप्पू लाल,चरण सिंह कालोनी के प्रमुख अश्रृनी कनौजिया अन्य लोग शामिल हुए।
जितेन्द्र कुमार ब्यूरो चीफ चंडीगढ